लंदन-मुंबई वर्जिन अटलांटिक फ्लाइट में फंसे 250+ यात्री, तुर्की एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार। 

लंदन से मुंबई जा रही वर्जिन अटलांटिक फ्लाइट VS358 में सवार 250 से ज़्यादा यात्री तुर्की के दियारबाकिर एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। इनमें ज़्यादातर भारतीय हैं। फ्लाइट को 2 अप्रैल को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से दियारबाकिर में लैंड किया गया था, लेकिन लैंडिंग के बाद विमान में तकनीकी समस्या आ गई। एयरलाइन ने कहा कि उनकी सुरक्षा सबसे पहले है और इसके लिए माफी मांगी। फ्लाइट को 4 अप्रैल को दियारबाकिर से मुंबई के लिए रवाना किया जाएगा, अगर मंजूरी मिलती है। अगर मंजूरी नहीं मिलती, तो यात्रियों को दूसरे हवाई अड्डे से वैकल्पिक विमान से मुंबई भेजने की योजना है। इस बीच, यात्रियों को होटल में ठहरने और खाने-पीने की सुविधा दी जा रही है।

फंसे हुए यात्रियों और उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर अपनी समस्याएं साझा की हैं। कई यात्रियों ने शिकायत की कि हवाई अड्डे पर 250 से ज़्यादा यात्रियों के लिए सिर्फ एक शौचालय था। एक यात्री ने बताया कि उन्हें ठंड से बचने के लिए कंबल भी नहीं दिया गया। भारतीय दूतावास ने इस मामले में सक्रिय भूमिका निभाई है और एयरलाइन, दियारबाकिर एयरपोर्ट और तुर्की विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है। दूतावास ने कहा कि यात्रियों की देखभाल की जा रही है और मुंबई के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की जा रही है।

 

Leave Your Message

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

ट्रेंडिंग

शॉर्ट्स

हमारा देश

विदेश

शॉर्ट्स

मनोरंजन से

गैलरी

खेल-कूद

शॉर्ट्स

ग्रह-नक्षत्र

शॉर्ट्स