सिर्फ सुपरहीरो ही नहीं, अब सुपर डायरेक्टर भी बने ऋतिक रोशन! 'कृष 4' के साथ करेंगे निर्देशन में डेब्यू।

ऋतिक रोशन की सुपरहिट सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी की अगली फिल्म 'कृष 4'एक बार फिर सुर्खियों में है। करीब 12 साल बाद दर्शकों को 'कृष' सीरीज़ की अगली कड़ी देखने को मिलेगी, जो इस बार और भी खास होने जा रही है। इस बार फिल्म में सिर्फ ऋतिक रोशन अभिनय ही नहीं, बल्कि निर्देशन भी करते नजर आएंगे। यानी 'कृष 4' से ऋतिक बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू[ भी कर रहे हैं। फैंस के बीच अब तक सबसे बड़ा सवाल था कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस कौन होगी, जिसे लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ था। अब खबरें हैं कि इस सस्पेंस से भी जल्द ही पर्दा उठ सकता है, यानी कृष 4 की हिरोइन को लेकर जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो सकता है।
‘कृष 4’ को लेकर चर्चा जोरों पर है और अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं। हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर 'प्रिया' के किरदार में वापसी कर सकती हैं। अब ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिससे फैंस को यही संकेत मिला है कि प्रियंका चोपड़ा 'कृष 4' में वापसी कर रही हैं। ऋतिक ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ प्रियंका, उनके पति निक जोनास और सिंगर एड्रिएन वॉरेन के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं। वे निक जोनास के म्यूजिक शो में शामिल हुए थे। पोस्ट में ऋतिक ने प्रियंका को इस शानदार अनुभव के लिए धन्यवाद भी दिया। फैंस ने इस पोस्ट पर जमकर कमेंट किए और कयास लगाए कि ऋतिक और प्रियंका की यह मुलाकात ‘कृष 4’ की स्क्रिप्ट डिस्कशनका हिस्सा हो सकती है। कई यूजर्स ने लिखा, “कृष 4 लोडिंग” और “आप दोनों को फिर साथ देखने का इंतजार है।”इस तरह, भले ही अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ हो, लेकिन ऋतिक की पोस्ट ने फैंस को उम्मीद दे दी है कि ‘कृष 4’ में फिर से प्रियंका चोपड़ा नजर आ सकती हैं।
Leave Your Message