एक बार फिर ठप हुई डिजिटल पेमेंट सर्विस! UPI डाउन से GPAY, PHONEPE और PAYTM यूजर्स हुए परेशान। 

शनिवार, 12 अप्रैल को एक बार फिर UPI (Unified Payments Interface) की सेवा में दिक्कतें आईं, जिससे Google Pay, PhonePeऔर Paytm जैसे प्लेटफॉर्म्स पर पेमेंट करने वाले करोड़ों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। यूजर्स ने ट्रांजैक्शन फेल होने और पेमेंट में देरी जैसी समस्याओं की शिकायतें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। UPI डाउन होने के चलते डिजिटल पेमेंट ठप हो गया और यूजर्स को काफी असुविधा हुई। फिलहाल कारणों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह तकनीकी गड़बड़ी मानी जा रही है।

डाउनडिटेक्टर ने भी इस आउटेज की पुष्टि की और बताया कि करीब 1800 से ज्यादा यूजर्स ने 12:30 बजे तक समस्याएं रिपोर्ट कीं। करीब 66% यूजर्स को पेमेंट में दिक्कत, और 34% को फंड ट्रांसफर में समस्या आई। इस तकनीकी गड़बड़ी से स्थानीय खरीदारी, बिल भुगतान, और रुपये ट्रांसफर जैसे जरूरी काम रुक गए। अभी तक NPCI की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि यह आउटेज क्यों हुआ। गौरतलब है कि UPI भारत का सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है और यह RBI की निगरानी में काम करता है। यह पहली बार नहीं है जब UPI डाउन हुआ हो — 26 मार्च को भी ऐसी ही समस्या देखने को मिली थी।

 

Leave Your Message

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

ट्रेंडिंग

शॉर्ट्स

हमारा देश

विदेश

शॉर्ट्स

मनोरंजन से

गैलरी

खेल-कूद

शॉर्ट्स

ग्रह-नक्षत्र

शॉर्ट्स