मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा: दुकानों को लूटा, मंदिरों को नुकसान पहुंचाया, प्रशासन ने तैनात किया भारी सुरक्षा बल। 

पश्चिम बंगाल इन दिनों वक्फ कानून के विरोध में फैली हिंसा से जूझ रहा है। मुर्शिदाबाद, साउथ 24 परगना और पूर्वी बर्धमान में इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल मचाया। सड़कों पर तोड़फोड़, आगजनी, पत्थरबाज़ी हुई और पुलिस की गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया। भांगरा इलाके में हिंसा के दौरान कई बाइकों में आग लगा दी गई और हाईवे को जाम कर दिया गया। पुलिस बैरिकेड्स भी तोड़े गए, जिससे स्थिति और बिगड़ी। मुर्शिदाबाद के धुलियान इलाके में हालात बेहद खराब हो गए थे। दंगाइयों ने घरों, दुकानों और मंदिरों को नुकसान पहुंचाया, जिससे डरकर सैकड़ों हिंदू परिवार मालदा पलायन कर गए। वहां लालपुर हाईस्कूल में शरण ली, लेकिन अब उन्हें खाने-पीने और दवाइयों की भी दिक्कत हो रही है। ये लोग राहत कैंप में भी कैद हो गए हैं, जहां स्कूल को पुलिस ने बंद कर दिया है और बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जा रही।  

घटनाओं से गुस्साए लोग अब प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं। हिंदू दुकानदारों का कहना है कि भीड़ ने उनकी दुकानों को लूटा और वर्षों पुराना बिज़नेस तबाह कर दिया। प्रशासन का दावा है कि अब स्थिति काबू में है और हिंसा प्रभावित इलाकों में भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पुलिस और सेंट्रल फोर्सेस (BSF, CRPF, RAF) अब फ्लैग मार्च कर रहे हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे मुर्शिदाबाद जिले में बीएसएफ, सीआरपीएफ और आरएएफ की तैनाती की है। फ्लैग मार्च के दौरान इन सुरक्षा बलों ने यह सुनिश्चित किया कि हिंसा फिर से न भड़के। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, लेकिन अब भी संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

 

Leave Your Message

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

ट्रेंडिंग

शॉर्ट्स

हमारा देश

विदेश

शॉर्ट्स

मनोरंजन से

गैलरी

खेल-कूद

शॉर्ट्स

ग्रह-नक्षत्र

शॉर्ट्स