IMD का बड़ा अलर्ट: दिल्ली-NCR में लू का खतरा, 20 राज्यों में आंधी-तूफान की दी संभावना। 

इस बार गर्मी ने अप्रैल की शुरुआत में ही अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। खासकर राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में दिन का तापमान सामान्य से कई डिग्री ऊपर पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में लू की स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर में लू के साथ-साथ गर्म हवाएं चलने और तापमान के 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। राजस्थान के कई इलाकों में लू के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। स्कूलों में छुट्टियों पर विचार किया जा रहा है और लोगों को दोपहर के समय घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। वहीं महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ फसलों को नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।

पूर्वोत्तर भारत में मानसून पूर्व गतिविधियां तेज हो गई हैं। असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। इससे तापमान में थोड़ी राहत जरूर मिलेगी लेकिन बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ नुकसान की आशंका भी बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ग्लोबल वॉर्मिंग और जलवायु परिवर्तन के कारण इस बार मौसम में असामान्यता देखने को मिल रही है। अचानक लू, ओलावृष्टि और आंधी जैसे हालात पहले की तुलना में ज्यादा खतरनाक साबित हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जा रही है।

 

Leave Your Message

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

ट्रेंडिंग

शॉर्ट्स

हमारा देश

विदेश

शॉर्ट्स

मनोरंजन से

गैलरी

खेल-कूद

शॉर्ट्स

ग्रह-नक्षत्र

शॉर्ट्स