‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित, मनोज तिवारी का गाना: भारतीय सेना की ताकत का उत्सव। 

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी एक नया गाना लॉन्च करने जा रहे हैं, जो भारतीय सेना, खासकर ऑपरेशन सिंदूर और जल, थल, वायु सेना के संघर्षों को समर्पित होगा। इस गाने के माध्यम से वह भारतीय सेना के प्रति सम्मान और गर्व का संदेश देंगे। एएनआई से बातचीत करते हुए तिवारी ने कहा कि जब युद्ध के हालात बनते हैं, तो सेना अकेले नहीं लड़ती; बल्कि देश का हर नागरिक, मीडिया, गीतकार और लेखक अपनी कविता और गीतों से सेना का मनोबल बढ़ाता है, जो एक पुरानी परंपरा है। मनोज तिवारी ने कहा कि इस देश में ही 'ऐ मेरे वतन के लोगों' जैसा मशहूर गाना बना, जिसे लता जी ने गाया। वह गाना उस समय देश के मनोबल को बढ़ाने वाला था, और आज वह भी कुछ ऐसा ही करना चाहते हैं। उनका कहना है कि जब हमें अपनी सेना पर गर्व है, तो हम सबका फर्ज बनता है कि देश का हर गायक कुछ न कुछ गाए। उन्होंने अपने गायक धर्म को निभाया है।

मनोज तिवारी ने बताया कि गाने की शुरुआत इस तरह होती है: "तीन लाख सैनिक पीछे, 150 करोड़ हिंदुस्तानी. नाप देंगे, जब चाहेंगे. दुश्मन में कितना पानी?" वे कहते हैं कि गाने में यह बताया गया है कि हमारी सेना ने दुश्मन के हर हमले को नाकाम किया है, और पाकिस्तान के आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं होने दिया। भारतीय सेना ने हमेशा मानवता को बचाए रखा है। गाने में पहलगाम से लेकर बदले की बात की भी चर्चा है। मनोज तिवारी को खुशी है कि गाना लॉन्च होने के पहले ही दिन एक लाख से ज्यादा लोग इसे सुन चुके हैं। फिलहाल सिर्फ ऑडियो रिलीज हुआ है, जो म्यूजिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। वीडियो अगले दो दिनों में रिलीज होगा और इसका प्रीमियर भी होगा।

 

Leave Your Message

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

ट्रेंडिंग

शॉर्ट्स

हमारा देश

विदेश

शॉर्ट्स

मनोरंजन से

गैलरी

खेल-कूद

शॉर्ट्स

ग्रह-नक्षत्र

जरा इधर भी

शॉर्ट्स