यह दशक वर्ल्ड वॉर 2 का दशक था। जहाँ, स्वदेशी आंदोलन में महिलाएँ भी जोर-शोर से हिस्सा ले रही थीं और इस दौर में 'खादी' का प्रयोग हो रहा था।
40s से 50s के दशक में सलवार और कमीज़ काफ़ी ट्रेंड मे था। कॉलेज जाने वाली लड़कियों में काफ़ी फ़ेमस हो गया था।
देश के आज़ाद होने के बाद, फ़ैशन का रुख़ भी बदल गया।
50s के दशक की इंडियन एक्ट्रेस मीना कुमारी सहित अन्य एक्ट्रेसेस यंग लड़कियों को काफ़ी प्रभावित कर रही थीं।
अब अगर ट्रेंड की बात करें, तो मधुबाला इंडिया की सबसे मशहूर हीरोइन ने हावड़ा ब्रिज (1958) में डीप-कट ब्लाउज़ और कैप्री पैन्ट्स पहन कर इंडिया की फ़ैशन ट्रेंड को बदल कर रख दिया था।