अनु अग्रवाल हिन्दी फिल्मों की एक अभिनेत्री हैं। वह पहले एक मॉडल थी। 1990 में महेश भट्ट की फिल्म 'आशिकी' इनकी कामयाब फिल्म रही। आशिकी' फेम अनु अग्रवाल सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं।

फैंस के मन में आज भी एक सवाल घूमता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो एक ही फिल्म से रातों-रात स्टार बनने वाली अनु अग्रवाल अचानक बड़े पर्दे से गायब हो गईं।

अनु अग्रवाल ने आशिकी के बाद कई फिल्मों में काम किया, लेकिन दर्शकों पर फिर वो जादू नहीं चला पाईं जिसकी उन्हें उम्मीद थी।

एक हादसा और अनु अग्रवाल ने अपनी कमाई सालों की शोहरत एक ही झटके में गंवा दी। 1999 में अनु अग्रवाल एक सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं।

अनु का चेहरा इतना बिगड़ गया कि लोगों के लिए उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया। इसके बाद से ही अनु फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं।

लेकिन, 2013 की फिल्म आशिकी 2 के कारण दोबारा चर्चा में आईं अब वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करना चाहती हैं।

अभिनेत्री ने बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर्स और फिल्ममेकर्स से काम देने की गुहार भी लगाई है।