फिल्मों में काम करने वाली बड़ी से बड़ी एक्ट्रेसेस भी शादी के बाद अपना करियर छोड़ देती हैं।लांकि इनमें से कुछ वापसी करती हैं तो कुछ हमेशा के लिए दूर हो जाती हैं।

टार्जन: द वंडर कार' और 'वॉन्टेड' जैसी सुपरहिट फिल्मों में बेहतरीन शुरुआत करने वाली आयशा टाकिया शादी के बाद इंडस्ट्री से पूरी तरह से दूर हो गईं।

'गजनी' और 'रेडी' जैसी सुपरहिट फिल्में करने वाली एक्ट्रेस असीन के पास कई फिल्मों के ऑफर थे लेकिन उन्होंने शादी करना सही समझा।

90's के दशक में सोनाली बेंद्रे पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं। इन्होंने उस दौर के लगभग सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया लेकिन साल 2002 में सोनाली ने शादी कर ली और इंडस्ट्री कुछ सालों के लिए छोड़ दी।

80's और 90's में माधुरी दीक्षित का करियर पीक पर था। लेकिन माधुरी ने साल 1999 में शादी की और अमेरिका चली गईं। कुछ-कुछ समय पर भारत आकर माधुरी ने कुछ फिल्मों की शूटिंग तो की लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान वो पूरी तरह दूर हो गईं। बाद में साल 2008 में उन्होंने फिर से इंडस्ट्री में वापसी की।

वही साथ ही ट्विंकल खन्ना ने भी अक्षय कुमार से शादी करने बाद पूरी तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ दी।