बुमराह की तारीफ करते हुए सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने भारतीय टीम से की मुलाकात। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 की बढ़त बनाए हुए है। भारतीय टीम को सीरीज बराबरी करने के लिए यह आखिरी टेस्ट जीतना होगा। इस टेस्ट का नतीजा तय करेगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया एक दशक से ज्यादा समय बाद ट्रॉफी जीत पाएगा। सिडनी टेस्ट से पहले, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने दोनों टीमों के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमों ने पहले ही इस गर्मी में शानदार क्रिकेट खेला है। जब शुक्रवार को पांचवां टेस्ट शुरू होगा, तो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड गुलाबी रंग से भर जाएगा, जो मैकग्रा फाउंडेशन के समर्थन में होगा। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अल्बानीज ने सीरीज में जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन की भी सराहना की। प्रधानमंत्री अल्बानीज ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर सराहना की। उन्होंने हलके-फुल्के अंदाज में कहा, "हम यहां एक कानून बना सकते हैं कि बुमराह को बाएं हाथ से या सिर्फ एक कदम पीछे से गेंदबाजी करनी होगी, क्योंकि जब भी वह गेंदबाजी करते हैं, यह हमेशा रोमांचक होता है।

जसप्रीत बुमराह ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच में कप्तानी की थी और भारतीय टीम को 295 रनों से जीत दिलाई थी। इसके बाद के मैचों में भी उन्होंने ऐसी गेंदबाजी की है, जिसे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स समझ नहीं पाए हैं। मौजूदा सीरीज में वह अभी तक कुल 30 विकेट हासिल कर चुके हैं। वह अपने 44वें मैच 200 टेस्ट विकेट के साथ इस उपलब्धि तक सबसे कम मैच में पहुंचने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भी बने हैं। 

 

Leave Your Message

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

ट्रेंडिंग

शॉर्ट्स

हमारा देश

विदेश

शॉर्ट्स

मनोरंजन से

गैलरी

खेल-कूद

शॉर्ट्स

ग्रह-नक्षत्र

जरा इधर भी

शॉर्ट्स