नेशनल गेम्स में बिंद्यारानी देवी का शानदार प्रदर्शन, मीराबाई चानू का रिकॉर्ड तोड़ा और जीते तीन राष्ट्रीय पदक।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इस बार हो रहे नेशनल गेम्स में 31 जनवरी को मणिपुर की स्टार वेटलिफ्टर बिंद्यारानी देवी ने महिलाओं के 55 किग्रा वर्ग के स्नैच में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही, उन्होंने मीराबाई चानू का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ डाला। बिंद्यारानी देवी ने इस इवेंट में नया नेशनल रिकॉर्ड स्थापित किया, जिसमें उन्होंने मीराबाई चानू के 86 किलोग्राम वजन के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। बिंद्यारानी देवी ने अपने अंतिम प्रयास में 88 किग्रा वजन उठाया, और इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने मीराबाई चानू का रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि बिंद्यारानी देवी ने पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल भी जीता था, और अब उन्होंने नेशनल गेम्स में अपनी शानदार क्षमता का परिचय दिया।
मणिपुर की स्टार वेटलिफ्टर बिंद्यारानी देवी ने नेशनल गेम्स में महिलाओं के 55 किग्रा वर्ग के स्नैच और क्लीन एंड जर्क इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने स्नैच में 88 किग्रा वजन उठाकर मीराबाई चानू का रिकॉर्ड तोड़ा और क्लीन एंड जर्क में 113 किग्रा वजन उठाया। इस तरह, बिंद्यारानी देवी ने कुल 202 किग्रा वजन उठाकर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाने के साथ तीनों राष्ट्रीय रिकॉर्ड (स्नैच, क्लीन एंड जर्क, और कुल योग) अपने नाम किए। वहीं, बंगाल की शरबानी दास ने 55 किग्रा वर्ग के स्नैच इवेंट में सिल्वर मेडल जीता और मणिपुर की नीलम देवी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इस इवेंट में मणिपुर को तीन पदक हासिल हुए। अब तक के नेशनल गेम्स में कर्नाटक, मणिपुर, महाराष्ट्र, सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड और तमिलनाडु टॉप-5 में हैं। हालांकि, झारखंड, बिहार और पंजाब जैसे कुछ राज्यों ने अभी तक एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीता है।
Leave Your Message