धोनी ने विस्फोटक पारी 'स्ट्राइकर ऑफ द मैच' अवॉर्ड किया अपने नाम।  

आईपीएल 2024 का 13वां मैच विशाखापट्टनम के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच खेला गया। यह मैच काफी ही खास रहा सबके लिए। इस मैच में एमएस धोनी बल्लेबाजी करने उतरे। आईपीएल के इस सीजन में ये पहला मौका था, जब धोनी ने बल्लेबाजी की। इस मैच में सीएसके को भले ही हार का सामना करना पड़ा। लेकिन धोनी के बल्ले से एक शानदार पारी देखने के मिली।  

एमएस धोनी ने इस पारी के दौरान बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में 7000 रन पूरे किए। धोनी टी20 में बतौर कीपर 7000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले ये कारनामा क्विंटन डि कॉक और जोस बटलर ने ही किया था। ऐसे में धोनी एशिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने जिसने टी20 क्रिकेट में 7000 रन का आंकड़ा छुआ। महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में 16 गेंदों का सामना किया और 231.25 की स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए। इस दौरान धोनी ने चार चौके और तीन छक्के जड़े। इस विस्फोटक पारी के लिए धोनी ने स्ट्राइकर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले खिलाड़ी को ये अवॉर्ड दिया जाता है, जिसने कम से कम 10 गेंद खेलनी जरूरी होती हैं। 

 

Leave Your Message

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

ट्रेंडिंग

शॉर्ट्स

हमारा देश

विदेश

शॉर्ट्स

मनोरंजन से

गैलरी

खेल-कूद

शॉर्ट्स

ग्रह-नक्षत्र

शॉर्ट्स