1 भारत में कॉमेडी अब सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि एक बड़ा इंडस्ट्री बन चुकी है, जहां कलाकार करोड़ों की संपत्ति कमाते हैं।
2 कपिल शर्मा ने ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से शुरुआत करके ‘द कपिल शर्मा शो’ तक अपनी पहचान बनाई है और उनकी नेटवर्थ लगभग 300 करोड़ रुपये है।
3 भारती सिंह भारत की सबसे सफल महिला कॉमेडियन हैं जिन्होंने टीवी, होस्टिंग और यूट्यूब से 25-30 करोड़ रुपये की दौलत कमाई है।
4 सुनील ग्रोवर ‘गुत्थी’ और ‘डॉ. गुलाटी’ जैसे किरदारों के जरिए फेमस हुए और उनकी कुल संपत्ति करीब 21 करोड़ रुपये है।
5 कीकू शारदा, जिन्होंने अपने मशहूर डायलॉग ‘टॉक टू माय हैंड’ से लोकप्रियता पाई, उनकी नेटवर्थ 33-40 करोड़ रुपये के बीच है।
6 हर्ष लिम्बाचिया कॉमेडियन, राइटर और प्रोड्यूसर हैं, जिनकी नेटवर्थ 15-20 करोड़ रुपये आंकी गई है और वे ‘खतरा खतरा खतरा’ के निर्माता भी हैं।
7 कृष्णा अभिषेक अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग, डांस और फिल्मों के चलते लगभग 40 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
8 ये सभी कॉमेडियन न केवल अपनी कला से लोकप्रिय हैं, बल्कि उनकी आलीशान जिंदगी और लग्जरी लाइफस्टाइल उनकी आर्थिक सफलता का भी परिचायक है।