नई दिल्ली '6 मार्च' राजधानी दिल्ली में स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर सीडी देशमुख ऑडिटोरियम में भारतीय सैनिकों के सम्मान में 'रुद्रा आई नेटवर्क' और नेशन नेटवर्क 24 'सैन्यमेव जयते' 'सम्मान चक्र' कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिसमें देश के गौरव बढ़ाने वाले सैनिक व देश के लिए शाहिद हुए सैनिकों के परिवार का आभार जताते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।
ये कार्यक्रम रेशमा जायसवाल के अथक प्रयासों से किया गया जो रुद्रा आई नेटवर्क और नेशन नेटवर्क 24 संस्थापक है।
इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि के तौर पर भारत का गौरव बढ़ाने वाले मेजर जनरल रिटायर्ड विशंभर दयाल फ्रॉम फॉर्मर चेयरमैन नेशनल कौंसिल ऑफ ओं डिफेंस एयरोस्पेस रहे व साथ ही विशिष्ट अतिथि ए के बाजपेई जो अध्यक्ष ग्लोबल लॉयल एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता है।
इस मौके पर रेशमा जायसवाल सैनिकों के साथ शीश झुका कर नमन करते हुए कहा कि लोग आज भी सेलेब्रिटीज को अवार्ड देते हैं लेकिन हमारे देश के असली हीरो भारतीय सेना है।
जिसके कारण देश और हम सुरक्षित है। और चैन की साँस ले पा रहे हैं। इसीलिए सबसे बड़े सम्मान के हकदार यही है।