इनकी लव स्टोरी अलग ही है काजोल जितनी चुलबुली स्वभाव की हैं अजय देवगन उतने ही शांत नेचर वाले व्यक्ति हैं।

काजोल और अजय की पहली मुलाकात साल 1992 के आस-पास फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी। पहली मुलाकात में काजोल ने अजय को घमंडी समझ लिया था काजोल को अजय का स्वभाव बिल्कुल पसंद नहीं आता था।

इसके बाद उन्होंने दूसरी फिल्म गुंडाराज की तब काजोल को पता चला कि अजय को दूसरों से घुलने-मिलने में समय लगता है।

फिल्म गुंडाराज की शूटिंग खत्म होते-होते अजय और काजोल की दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों ने 'प्यार तो होना ही था।

रिलेशनशिप में आने के एक से डेढ़ साल बाद ही फैसला कर लिया था कि वो शादी करेंगे। जिस समय काजोल-अजय 'प्यार तो होना ही था' की शूटिंग कर रहे थे तभी सेट पर काजोल ने अजय के सामने दो शर्तें रखीं।

पहली शर्त अगर ये थी की अगर फिल्म हिट हुई तो ही हम शादी करेंगे वरना नहीं। वहीं दूसरी शर्त ये थी कि अगर शादी हुई तो वो 2 महीने के लिए हनीमून पर जाएंगी। जिसमें उनका लंबा शेड्यूल लिस्टेड था।

अजय ने दोनों शर्तें मानी साल 1998 में फिल्म प्यार किया तो डरना क्या आई और सुपरहिट हुई। वहीं 1999 में दोनों ने शादी कर ली।

फिर शर्त के मुताबिक अजय काजोल को हनीमून के लिए ले गए वह ऑस्ट्रेलिया, लास वेगस, लॉस एंजलिस और ग्रीस जैसी जगहों पर गए थे।

आज भी यह कपल अपनी हैप्पिली मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे है। और इनके दो बचे भी है जिनका नाम निसा और युग हैं।