सोनाली आज भी अपनी खूबसूरती से लोगों का ध्यान खींचती हैं। वह 90 के दशक की सबसे टैलेंटेड और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं है।

सोनाली को अपने डांस मूव्स के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। दरअसल एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें डांस ना आने की वजह से काफी ताने सुने पड़ते थे।

इंटरव्यू में सोनाली बेंद्रे ने खुलासा किया था कि अगर उन्होंने मणिरत्नम की 1995 की फिल्म ‘बॉम्बे’ के गाने हम्मा हम्मा में अच्छा परफॉर्म नहीं किया होता तो वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के लिए तैयार थीं।

सोनाली ने कहा, मैं एक ट्रेंड डांसर नहीं हूं। जब मैं फिल्मों में आई, तो मुझे मेरे डांस के लिए कोरियोग्राफर द्वारा फटकार लगाई गई। मुझे कहा जाता था 'बड़ी हीरोइन बनने चली है, डांस नहीं आता। तो आप हीरोइन नहीं बन सकतीं।

जब मैं इंडस्ट्री में आई थी तो हीरोइनें इतनी पतली नहीं हुआ करती थीं। हर प्रोड्यूसर मुझे मोटा करने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने ये भी बताया कि प्रोड्यूसर उन्हें कहते थे, खाओ, खाओ, बहुत पतली हो।

मैं इन सब से गुजर रही थी इसलिए शूटिंग से पहले और बाद में मुझे जो भी समय मिलता, मैंने 'बॉलीवुड डांसिंग' की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दी।

सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की है। एक्ट्रेस ने दिलजले (1996), मेजर साब (1998), सरफरोश (1999) और हम साथ साथ हैं (2000) में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का स्क्रीन अवार्ड जीता था।