बॉलीवुड की डिंपल गर्ल 'प्रीति जिंटा' यह हसीना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वही एक्ट्रेस अपनी दरिया दिली के लिए भी चर्चा में रहती है।
प्रीति जिंटा की जब प्रीति तेरह साल की थी तब उनके पिता की कार अक्सीडेंट में मौत हो गई थी।
प्रीति का करियर एक चॉकलेट के एड्स से शुरू हुआ था।
इसी की वजह से डाइरेक्टर शेखर कपूर की नजर उन पर पड़ी फिर दिल से और सोल्जर जैसी फिल्मों से उनके लिए बॉलीवुड का रास्ता खुल गया।
प्रीति जिंटा ipl punjab kings की मालकिन भी है।
आपको बता दे की प्रीति शादी से पहले ही 34 बच्चो की मां बन चुकी थी। 2009 में अपने 34 वे जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने ऋषिकेश के मदर मिरेकल अनाथायला की 34 बच्चियों को गोद लिया था।
एक्ट्रेस ने साल 2016 में अमेरिकी बिज़नेस से शादी की थी।
साल 2021 में कपल ने बेटी जिया और बेटे जय का वेलकम किया था ऐसे में अब एक्ट्रेस 36 बच्चों की मां है।