फिल्म हम दिल दे चुके सनम से लेकर बीवी नंबर 1 तक में करवा चौथ का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया गया था। इन फिल्मों के करवा चौथ के रोमांटिक सीन्स काफी वायरल हुए थे। सलमान का गाना चांद छुपा बादल में आज भी बहुत चर्चा में रहता है। आइए जानते हैं ऐसे सीन्स के बारे में
इश्क-विश्क: फिल्म में अमृता राव ने बिना शादी किए शाहिद कपूर के लिए व्रत रखा था और चोरी-छुपे व्रत तोड़ा था।
हम दिल दे चुके सनम: फिल्म में ऐश्वर्या ने बिना शादी किए सलमान के लिए व्रत रखा था. फिल्म में पूरा एक गाना करवा चौथ के लिए डेडिकेटेड है।
यस बॉस: इस फिल्म में जूही चावला ने शाहरुख खान के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. ये सीन काफी रोमांटिक और हार्ट टचिंग था।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे: इस फिल्म में काजोल ने शाहरुख के लिए व्रत रखा था. काजोल बेहोशी का नाटक करके शाहरुख से व्रत खुलवाया था।
बागबान: फिल्म में हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन एक-दूसरे से दूर थे. उन्होंने फोन पर बात करके एक-दूसरे का व्रत तुड़वाया था।
बीवी नंबर 1: इस फिल्म में करिश्मा कपूर सलमान खान की पत्नी के रोल में थीं. वहीं सुष्मिता गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आई थीं. सलमान ने सुष्मिता का व्रत खुलवाया था, जो कि करिश्मा ने देख लिया था।