गाजा में इजरायल की बमबारी तेज, 430 से ज्यादा ठिकानों पर हुए हमले, 800 से ज्यादा लोगों की हुई मौत। 

गाजा में इजरायल की ओर से हवाई और जमीनी हमले अब और तेज हो गए हैं। इजरायली सेना के अनुसार, 18 मार्च को युद्धविराम समाप्त होने के बाद से 430 से ज्यादा ठिकानों पर बमबारी की गई है, जिन्हें सेना ने आतंकी ठिकाने बताया है। वहीं, गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों में अब तक 830 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यह संघर्ष 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए बड़े हमले से शुरू हुआ था, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे। इसके बाद इजरायल ने गाजा पर सैन्य कार्रवाई शुरू की, जो अब तक जारी है। इस युद्ध में अब तक 50,000 से अधिक लोग अपनी जान खो चुके हैं। इजरायली सेना गाजा के अलावा सीरिया और लेबनान में भी अपनी सैन्य कार्रवाई को तेज कर चुकी है।

सीरिया, लेबनान और गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई के बाद हालात और भी तनावपूर्ण हो गए हैं। इजरायल ने पिछले हफ्ते सीरिया के 18 सैन्य ठिकानों पर हमला किया, जिनमें तादमुर और टी-4 जैसे सामरिक ठिकाने शामिल थे। इजरायली सेना ने हवाई हमलों के जरिए सीरिया की सैन्य क्षमताओं को कमजोर करने की कोशिश की और बफर जोन तथा माउंट हरमोन की चोटी पर स्थित कई सैन्य ठिकानों पर नियंत्रण भी कर लिया। इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के 40 से अधिक ठिकानों पर भी हमला किया, जिसे इजरायल ने गैलिली क्षेत्र में हुए रॉकेट हमले का जवाब बताया। यह हमला नवंबर में लागू युद्धविराम के बाद हुआ था। युद्धविराम समाप्त होने के बाद से इजरायल की हवाई रक्षा प्रणाली ने 14 मिसाइलों को रोकने का दावा किया है, जिनमें मिसाइलें यमन, लेबनान और गाजा से दागी गई थीं। इजरायल ने स्पष्ट किया है कि वह अपनी सुरक्षा को लेकर किसी भी खतरे को बर्दाश्त नहीं करेगा और लगातार जवाबी कार्रवाई करता रहेगा। इजरायल की सैन्य कार्रवाइयों के बाद स्थिति और भी गंभीर हो गई है, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस युद्ध को रोकने की अपील कर रहा है, लेकिन हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।


 

Leave Your Message

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

ट्रेंडिंग

शॉर्ट्स

हमारा देश

विदेश

शॉर्ट्स

मनोरंजन से

गैलरी

खेल-कूद

शॉर्ट्स

ग्रह-नक्षत्र

शॉर्ट्स