एशियन चैम्पियनशिप में मनीषा भानवाला ने शानदार प्रदर्शन, भारत को दिलाया पहला गोल्ड।

अनुभवी भारतीय पहलवान मनीषा भानवाला ने एशियन चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 2021 के बाद पहला गोल्ड मेडल दिलाया। शुक्रवार को 62 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में उन्होंने कोरिया की ओक जे किम को 8-7 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। मनीषा ने अपने अभियान की शुरुआत कजाखस्तान की टाइनिस डुबेक पर तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर आसान जीत के साथ की। इसके बाद उन्होंने कोरिया की हनबिट ली को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और वहां कलमीरा बिलिमबेक काजी को 5-1 से हराकर फाइनल में पहुंचीं।
20 साल की अंतिम पंघाल ने भी 53 किग्रा भार वर्ग में अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, सेमीफाइनल में जापान की मो कियूका से हारने के बाद उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में ताइपे की मेंग एच सियेह को हराकर मेडल जीता। इस टूर्नामेंट में भारत ने कुल 6 मेडल जीते हैं, जिनमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और चार ब्रॉन्ज शामिल हैं। हालांकि, नेहा शर्मा, मोनिका और ज्योति बेरीवाल मेडल राउंड तक नहीं पहुंच सकीं। भारत ने ग्रीको-रोमन वर्ग में दो मेडल सहित अब तक कुल 6 मेडल जीते हैं। पुरुषों की फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता शनिवार से शुरू होगी, जहां भारतीय पहलवानों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
Leave Your Message