मनोज कुमार की प्रेयर मीट पर जया बच्चन की गुस्से भरी प्रतिक्रिया, फैंस हुए नाराज। 

दिग्गज एक्टर मनोज कुमार के निधन के बाद रविवार को उनकी प्रेयर मीट रखी गई, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए थे, जैसे आमिर खान, नील नितिन मुकेश, फरहान अख्तर और जया बच्चन। इस दौरान जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला के कंधे पर हाथ रखे जाने पर गुस्से में नजर आती हैं। वह पलटकर महिला का हाथ झटक देती हैं, जिससे फैंस नाराज हो गए हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स ने जया बच्चन को बदतमीज, घमंडी और पब्लिक से एलर्जी रखने वाला करार दिया। कुछ ने उनकी तुलना रेखा से की और कहा कि वह ज्यादा दयालु हैं। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने जया बच्चन के व्यवहार पर सवाल उठाए और कहा कि ऐसे मौके पर एक सीनियर एक्ट्रेस को शांत और विनम्र होना चाहिए। कुछ यूजर्स ने तो यह भी कहा कि जया का यह व्यवहार उनकी पब्लिक इमेज को नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं, कुछ फैंस ने यह भी कहा कि अगर वह स्थिति में खुद को शांत रखतीं तो यह बेहतर होता। हालांकि, इस पर जया बच्चन का कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है।

बता दें कि जया बच्चन को अक्सर पब्लिक अपीरियंस पर गुस्सा करते हुए देखा गया है। वो अक्सर पैपराजी को डांट लगाती देखी गई हैं। एक बार तो जया अपनी नातिन नव्या के साथ थीं तब भी उन्होंने पैपराजी पर गुस्सा किया था। वहीं एक बार जब पैपराजी ने उनकी बहू ऐश्वर्या को ऐश कहकर बुलाया तो वो नाराज हो गई थीं। 


 

Leave Your Message

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

ट्रेंडिंग

शॉर्ट्स

हमारा देश

विदेश

शॉर्ट्स

मनोरंजन से

गैलरी

खेल-कूद

शॉर्ट्स

ग्रह-नक्षत्र

शॉर्ट्स