अमेरिका के 145% टैरिफ पर चीन का 125% जवाब, ट्रंप की धमकी अब अंतरराष्ट्रीय विवाद में हुई तब्दील। 

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध और अधिक तीव्र हो गया है। गुरुवार को अमेरिका ने चीन से आयातित वस्तुओं और सेवाओं पर टैरिफ बढ़ाकर 145 प्रतिशत कर दिया। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका से आयातित उत्पादों पर टैरिफ 84 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने इस कदम की पुष्टि की है और साथ ही बताया कि अमेरिका की टैरिफ वृद्धि के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन (WTO) में मुकदमा भी दायर किया गया है। यह टकराव वैश्विक व्यापार पर गहरा प्रभाव डाल सकता है।

अमेरिका और चीन के बीच टैक्स (टैरिफ) लगाने की लड़ाई चल रही है। सबसे पहले अमेरिका ने चीन से आने वाले सामान पर 34% टैक्स लगाया। फिर चीन ने भी अमेरिका पर उतना ही टैक्स लगा दिया। इसके बाद अमेरिका के ट्रंप ने गुस्से में आकर टैक्स बढ़ा दिया — पहले 50%, फिर 84%, और फिर सीधा 104% कर दिया।चीन भी पीछे नहीं हटा और उसने अमेरिका से आने वाले सामान पर टैक्स 84% कर दिया। अब हाल में अमेरिका ने टैक्स और बढ़ाकर 145% कर दिया है। जवाब में चीन ने भी 125% टैक्स लगा दिया और साथ ही अमेरिका के खिलाफ WTO (विश्व व्यापार संगठन) में शिकायत भी कर दी। हालांकि, चीन बातचीत करना भी चाहता है ताकि मामला  सुलझ जाए।

 

Leave Your Message

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

ट्रेंडिंग

शॉर्ट्स

हमारा देश

विदेश

शॉर्ट्स

मनोरंजन से

गैलरी

खेल-कूद

शॉर्ट्स

ग्रह-नक्षत्र

शॉर्ट्स