PNB को ₹13,500 करोड़ का चूना लगाने वाला मेहुल चोकसी गिरफ्तार, ₹2500 करोड़ की संपत्ति करी जब्त।

मेहुल चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी ने मिलकर पंजाब नेशनल बैंक से करीब 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। यह मामला 2018 में सामने आया था, जिसके बाद दोनों भारत से फरार हो गए थे। मेहुल चोकसी पहले एंटीगुआ और बारबाडोस में छिपा रहा और अब हाल ही में बेल्जियम में रह रहा था। भारतीय एजेंसियों ने उसकी लोकेशन का पता लगाकर 12 अप्रैल को उसे गिरफ्तार करवा दिया। यह गिरफ्तारी सीबीआई की रिक्वेस्ट पर हुई है। अभी मेहुल चोकसी बेल्जियम की जेल में है और भारत सरकार उसे वापस लाने की कोशिश कर रही है। इस घोटाले में चोकसी और नीरव मोदी ने बैंक के कुछ अधिकारियों से मिलीभगत कर फर्जी गारंटी लेटर के ज़रिए बिना सही प्रक्रिया के लोन हासिल किया था।
इस मामले में, मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने फरवरी में मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड की 13 प्रॉपर्टी की नीलामी की अनुमति दी थी। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिसंबर में बताया था कि उसने 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड मामले में मेहुल चोकसी की 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की थी। इसके बाद, ED ने कोर्ट के आदेश पर इन संपत्तियों को उनके असली मालिकों को लौटाने की प्रक्रिया शुरू की। एजेंसियां इस मामले में जितनी वसूली कर सकती हैं, वह सभी प्रयास कर रही हैं।
Leave Your Message