वो पत्नी थी, पर बना दी गई 'सामान: 4 लाख में बिकी बेटी – बिहार की बेटी का दर्दनाक सच। 

यह घटना बिहार के सीवान जिले के मीरवा थाना क्षेत्र की है, जहाँ एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। पीड़िता को उसकी ही जान-पहचान की महिला दोस्त लीलावती ने भरोसे में लेकर उत्तर प्रदेश ले जाकर चार बार अलग-अलग लोगों को करीब चार लाख रुपये में बेच दिया। इस पूरे घटनाक्रम में दो महीने तक महिला को जगह-जगह बेचा गया और उसके साथ मानसिक और शारीरिक शोषण भी हुआ। पीड़िता के पति ने जब पत्नी की तलाश शुरू की तो वह लीलावती के घर पहुँचा, लेकिन वह घर से गायब थी। शक के आधार पर पति ने थाने में मामला दर्ज कराया और खुद भी सबूत जुटाने में जुट गया। अपनी मेहनत से पता लगाकर पुलिस के साथ मथुरा (यूपी) पहुँचा और पत्नी को एक घर से छुड़वाया।

सीवान पुलिस ने कार्रवाई की और अब तक इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 3 महिलाएं हैं। इन आरोपियों में वह महिला भी शामिल है जो पीड़िता की जान-पहचान की थी और जिसने उसे धोखा दिया। पुलिस के अनुसार यह एक संगठित गिरोह का काम हो सकता है जो महिलाओं की तस्करी करता है। फिलहाल महिला को सुरक्षित सीवान लाया गया है और उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।  पुलिस इस मामले की और भी अच्छे से जांच कर रही है।  

 

Leave Your Message

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

ट्रेंडिंग

शॉर्ट्स

हमारा देश

विदेश

शॉर्ट्स

मनोरंजन से

गैलरी

खेल-कूद

शॉर्ट्स

ग्रह-नक्षत्र

शॉर्ट्स