मुर्शिदाबाद हिंसा पर योगी का तीखा हमला – दंगाइयों को डंडे से समझाना पड़ेगा।

बंगाल हिंसा पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का तीखा बयान सामने आया है। उन्होंने मुर्शिदाबाद और 24 परगना में हुई हिंसा को लेकर कहा कि हालात बेकाबू हैं और राज्य सरकार चुप बैठी है। योगी ने दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, *"लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे, दंगाई सिर्फ डंडे से मानेंगे।"* उन्होंने कहा कि जिन्हें बांग्लादेश पसंद है, वे वहीं चले जाएं। साथ ही उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा कि वे इस हिंसा पर चुप हैं। योगी ने आरोप लगाया कि बंगाल सरकार ने सेक्युलरिज़्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी है और पिछले एक हफ्ते से मुर्शिदाबाद जल रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है।उन्होंने बंगाल की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि वहां की सरकार और राजनीतिक दल मौन हैं जबकि अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल के न्यायालय का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोर्ट के आदेश पर केंद्रीय बलों की तैनाती से वहां हिंदुओं की सुरक्षा संभव हो पाई है। उन्होंने कांग्रेस, सपा और टीएमसी पर भी निशाना साधा और कहा कि ये दल केवल तमाशा देख रहे हैं और बांग्लादेश की घटनाओं का परोक्ष समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि *"अगर बांग्लादेश पसंद है तो वहीं चले जाएं, भारत की धरती पर बोझ क्यों बन रहे हैं। यह बयान सीएम योगी ने 16 अप्रैल को हरदोई में 650 करोड़ की 729 विकास परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान दिया। मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में भड़की हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण हैं। सड़कों पर जले वाहन, लूटी हुई दुकानें और तोड़ी गई फार्मेसी इस हिंसा की तस्वीर बयां कर रही हैं। कई लोग अपने घर छोड़कर मालदा जिले में शरण लेने को मजबूर हुए हैं।
Leave Your Message