इज़रायल के ताज़ा हवाई हमलों में 20 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत, महिलाओं और बच्चों की बड़ी संख्या में मौतें।

गाज़ा पट्टी में इज़रायल द्वारा किए गए ताज़ा हवाई हमलों में कम से कम 20 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें सात बच्चे और कई महिलाएं शामिल हैं। ये हमले शुजाईया और अल-तुफा इलाकों में आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाकर किए गए, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी और तबाही का माहौल बन गया। गाज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृतकों में महिलाओं और बच्चों की बड़ी संख्या की पुष्टि की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हमला जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया, जबकि इज़रायल ने इसे खारिज करते हुए दावा किया कि उनका निशाना हमास के आतंकी ठिकाने थे और नागरिकों की मौत अनजाने में हुई।
संयुक्त राष्ट्र और विभिन्न मानवाधिकार संगठनों ने इस हमले की निंदा की है और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा संघर्ष को तुरंत रोकने की मांग की है। गाज़ा में जारी संघर्ष ने मानवीय संकट को और गहरा दिया है, जिसमें खाने-पीने की चीजों, दवाओं और बिजली की भारी किल्लत हो रही है। कई वैश्विक संस्थाओं ने स्थायी युद्धविराम और राजनयिक समाधान की अपील की है, लेकिन ज़मीनी हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।
Leave Your Message