CANNES 2025: रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला की ड्रेस फटी, कैमरे में कैद हुआ OOPS मोमेंट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल। 

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने ग्लैमरस अंदाज़ से लोगों का ध्यान खींच रही हैं। इस बार वह दूसरी बार कान्स के रेड कार्पेट पर पहुंचीं और उन्होंने एक खूबसूरत ब्लैक सिल्क गाउन पहना था, जिसे डिजाइन किया था नाजा सादे कॉउचर ने। गाउन में लंबी ट्रेन, टाइट चोली और पारदर्शी स्लीव्स थीं। उर्वशी बहुत खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन जब उन्होंने कैमरे की तरफ हाथ उठाकर पोज़ दिया, तब उनकी ड्रेस बाईं बाजू के नीचे से फटी हुई नजर आई। ये छोटी सी गलती कैमरे में कैद हो गई और अब उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

कुछ लोगों ने इस पर मजाक उड़ाया। एक यूजर ने कमेंट किया – "कान्स में फटी ड्रेस पहनने वाली भारतीय!" लेकिन वहीं कई फैंस और लोगों ने उर्वशी की हिम्मत और कॉन्फिडेंस की तारीफ की, कि उन्होंने इस तरह की स्थिति में भी स्माइल करते हुए और बिना घबराए पोज देना जारी रखा। उर्वशी का पूरा लुक भी काफी खास था। उन्होंने गाउन को ट्विस्टेड हेयर स्टाइल, एमरल्ड ग्रीन ईयररिंग्स, पिंक कलर के चमचमाते क्लच और फुल मेकअप लुक के साथ मैच किया। उनके मेकअप में था – कोरल ब्राउन लिपस्टिक, ग्लोइंग स्किन, ब्लश, काजल और विंग्ड आईलाइनर, जिससे उनका चेहरा और भी ज्यादा निखर रहा था।

 

Leave Your Message

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

ट्रेंडिंग

शॉर्ट्स

हमारा देश

विदेश

शॉर्ट्स

मनोरंजन से

गैलरी

खेल-कूद

शॉर्ट्स

ग्रह-नक्षत्र

जरा इधर भी

शॉर्ट्स