JDU ऑफिस के बाहर पोस्टर से सियासी हलचल, RCP सिंह की वापसी और निशांत कुमार की एंट्री के कयास तेज!
पटना में जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यालय के बाहर लगे एक पोस्टर ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस पोस्टर में पूर्व केंद्रीय मंत्री और JDU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष RCP सिंह तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का JDU परिवार में हार्दिक स्वागत किया गया है। पोस्टर सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं कि RCP सिंह की पार्टी में वापसी और निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री जल्द हो सकती है।
शुक्रवार को लगाए गए इन पोस्टरों में लिखा था, “वरिष्ठ नेता माननीय RCP सिंह जी और बड़े भाई इंजीनियर निशांत कुमार जी का JDU परिवार में हार्दिक स्वागत है।” बताया जा रहा है कि ये पोस्टर युवा नेताओं प्रिंस राज और आलोक गौतम द्वारा लगाए गए हैं। इसके बाद से ही पार्टी कार्यालय, मीडिया और राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि RCP सिंह की वापसी को लेकर संगठन स्तर पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और शीर्ष नेतृत्व से सहमति भी मिल चुकी है। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के इजराइल दौरे से लौटने के बाद RCP सिंह की JDU में वापसी की औपचारिक घोषणा की जा सकती है। ललन सिंह इस समय इजराइल में आयोजित ‘ब्लू फूड सिक्योरिटी: सी द फ्यूचर’ समिट में शामिल हैं।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में RCP सिंह के बयानों में भी नरमी देखने को मिली है। पटना में आयोजित चूड़ा-दही भोज के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें अपना अभिभावक बताया था। इसके बाद उनकी वापसी की चर्चाओं को और बल मिला। वहीं, निशांत कुमार की राजनीति में संभावित एंट्री को लेकर भी सियासी हलकों में उत्सुकता बढ़ गई है। यदि ये दोनों घटनाएं होती हैं, तो यह बिहार की राजनीति में एक बड़े बदलाव का संकेत माना जा रहा है।















































































Leave Your Message