थलपति विजय की 'जन नायकन' का सेंसर विवाद सुप्रीम कोर्ट तक, रिलीज पर नई अनिश्चितता।
साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की मच अवेटेड फिल्म 'जन नायकन' रिलीज से ठीक पहले सेंसर विवाद में फंस गई है। फिल्म को लेकर कानूनी जटिलताएं अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई हैं, जिससे इसकी रिलीज पर अनिश्चितता बढ़ गई है। इस फिल्म को लेकर पहले ही कई बार रिलीज डेट टली जा चुकी है।
मद्रास हाईकोर्ट ने पिछले सप्ताह फिल्म के लिए यूए सर्टिफिकेट जारी करने के निर्देश दिए थे। कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के चेयरपर्सन का फिल्म को रिवाइजिंग कमेटी के पास भेजने का अधिकार अवैध था। हालांकि, निर्माताओं ने सर्टिफिकेट तुरंत जारी करने की मांग के साथ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
फिल्म में थलपति विजय के अलावा पूजा हेगड़े और ममिता बैजू मुख्य भूमिकाओं में हैं। केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म को 22 देशों में चार भाषाओं में रिलीज किया जाना है। एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और दर्शकों में उत्साह चरम पर है।
विवाद की शुरुआत CBFC के एक सदस्य की शिकायत से हुई थी, जिसमें कहा गया कि फिल्म को यूए सर्टिफिकेट देने से पहले उनकी आपत्तियों को ध्यान में नहीं रखा गया। इसके बाद फिल्म रिवाइजिंग कमेटी के पास गई और रिलीज बार-बार टली। निर्माताओं का दावा है कि फिल्म में केवल मामूली कट्स की सिफारिशें की गई हैं और इसे रिलीज करना ही उचित है।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं की है, इस कदम से फिल्म के फैंस और निर्माताओं के लिए अनिश्चितता बढ़ गई है। निर्माता और कलाकार दोनों ही दर्शकों की एक्साइटमेंट को ध्यान में रखते हुए फिल्म की रिलीज की मांग कर रहे हैं।















































































Leave Your Message